Clarification regarding Change in SSC CGL Exam pattern 2016







Clarification regarding Change in Exam pattern of SSC CGL2016





Hello Friends,


As you all might be aware of Breaking News of "Change in SSC CGL 2016 Pattern" through Local Newspapers of Allahabad like "Amar Ujala & some others". 


According to the “Amar Ujala” newspaper of Allahabad region, the Selection process for SSC CGL 2016 Exam may change from this year on wards.


Following are the Major changes introduced by SSC as mentioned in those articles.



  • Tier I will be of Qualifying nature.
  • Tier II will be conducted in Online mode.
  • The dates of Tier I might deffer/postpone which originally are 8th and 22nd May 2016.


 Our Views: 


  • Its a fact that above mentioned changes are proposed and pending at DoPT.
  • If DoPT takes time to give its approval the exam date of SSC CGL 2016 may de postponed.
  • We dont have much trust in these newspapers as it had been proved in past that a few news like this deemed to be false and rumours in the past.
  • The Best thing is to wait for Official Notice from SSC (ssc.nic.in) regarding this.
  • Keep studying and dont divert your concentration from studies.



Click Here to View Origional Amar Ujala Article.


We have Reproduced the same article for your quick reference:

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) स्नातक अभ्यर्थियों के लिए होने वाली सबसे महत्वपूर्ण संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा-2016 के पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। नकलचियों पर अंकुश लगाने के लिए अब पहले चरण की परीक्षा को क्वालिफाइंग घोषित करके दूसरे चरण की परीक्षा को ऑनलाइन कराया जाएगा। पैटर्न में बदलाव के बाद आयोग आठ और 22 मई को प्रस्तावित सीजीएल टियर-वन की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा सकता है।

परीक्षा पैटर्न में यह बदलाव आयोग की अन्य परीक्षाओं में लागू किया जा सकता है। इस संबंध में जल्द आदेश जारी हो जाएगा। इसके बाद परीक्षा तिथि में बदलाव भी होगा। इस परीक्षा में पूरे देश में 35 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

अकेले मध्य क्षेत्र में ही सीजीएल-2016 के लिए 7.88 लाख आवेदन आए हैं। इतना ही नहीं सीजीएल परीक्षा में अब साक्षात्कार हटाकर लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

एसएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीजीएल 2016 में केंद्र सरकार की ओर से नया पद असिस्टेंट आडिटर शामिल किए जाने के बाद इसके लिए एक नया चौथा प्रश्नपत्र-फाइनेंस एवं इकोनॉमिक्स को टियर-टू में शामिल किया है।

टियर-वन की परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप होगी। क्वालीफाइंग किए जाने पर पहले चरण के अंक को चयन में शामिल नहीं किए जाने पर नकल पर रोक लग सकेगी। पहले चरण में स्क्रीनिंग होने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा को ऑनलाइन किए जाने से नकल पर लगाम लगेगी।







Clarification regarding Change in SSC CGL Exam pattern 2016 Clarification regarding Change in SSC CGL Exam pattern 2016 Reviewed by Admin on 11:41:00 AM Rating: 5
Powered by Blogger.