76,908 Applications has been rejected in SSC CGL 2017 Examination







76,908 Applications has been rejected in SSC CGL 2017 Examination: View Complete Analysis Here

Hello Friends

In this post we are sharing SSC CGL 2017 Statistics for Whole India and Central Region. This data has been published by Newspapers of North India (Central Region), So detailed data is available only for that region. You may find the data summary and image below.

STATISTICS:

All OVER INDIA

1) Total No. of Candidates Registered for SSC CGL 2017 : 30,17,468

2) No. of Applications Rejected on Various Grounds : 76,908

3) Total No of Appearing Candidates (subject to changes) : 29,40,560 (97.45 %)

4) Exam dates: 5 August 2017 to 23 August 2017 

5) 5th and 6th August Exam will be held on two shifts and rest will be held on 3 Shifts.

6) Timing: Shift-1: 10:00 to 11:00  Shift-2: 1:15 to 2:15, Shift-3: 4:15 to 5:15


CENTRAL REGION


1) Total Number of Candidates from Central Region (UP, Bihar etc) : 7,06,103  (24 % of All India aspirants)

2) No. of Male Candidates: 5,03,469 (71.3 %)

3) No. of Female Candidates: 2,02,634 (28.7 %)

4) Professional Degree Holders: 1,12,088 (15.87 %)

  • Engineers: 1,01,571 (14.38 %)
  • B.Ed: 2983 
  • LLB: 1251 
  • MBA : 6211 
  • CA : 72 


News paper Article Excerpt: 

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) 2017 की परीक्षा में 76 हजार 908 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए हैं। अब देशभर में 29 लाख 40 हजार 560 अभ्यर्थी पांच अगस्त से इम्तिहान देंगे। मध्य क्षेत्र यानी यूपी व बिहार में के नौ शहरों में सात लाख से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 

एसएससी की सीजीएल 2017 की परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से 30 लाख 17 हजार 468 ऑनलाइन आवेदन मिले थे। उनकी जांच होने के बाद 76 हजार 908 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं, अब 29 लाख 40 लाख 560 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसमें मध्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों की तादाद सात लाख छह हजार 103 है। इनमें पांच लाख तीन हजार 469 पुरुष व दो लाख दो हजार 634 महिला अभ्यर्थी हैं। खास बात यह है कि आवेदन करने वाले एक लाख 12 हजार 88 अभ्यर्थी उम्दा डिग्री धारक हैं। एक लाख एक हजार 571 इंजीनियरिंग, 2983 बीएड, 1251 एलएलबी, 6211 प्रबंधन और 72 सीए की डिग्री हासिल किये हैं। 

मध्य क्षेत्र इलाहाबाद के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा पांच से 23 अगस्त तक चलेगी, इम्तिहान ऑनलाइन प्रणाली के तहत होगा। उन्होंने बताया कि पांच व छह अगस्त को परीक्षा दो शिफ्ट होगी, जबकि बाकी दिनों में तीन शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी। हर शिफ्ट को एक घंटे इम्तिहान चलेगा। वहीं, सात, 13, 14 व 15 अगस्त को कोई इम्तिहान नहीं होगा। पहली शिफ्ट 10 से 11, दूसरी 1:15 से 2:15 व तीसरी 16:15 से 17:15 तक चलेगी।

Image of NewsPaper Extract: 




Sharing is Caring...






76,908 Applications has been rejected in SSC CGL 2017 Examination 76,908 Applications has been rejected in SSC CGL 2017 Examination Reviewed by Admin on 12:06:00 PM Rating: 5
Powered by Blogger.