RRB NTPC Aptitude test Pattern with Sectional Time Limit (Official)







RRB NTPC Aptitude test Pattern with Sectional Time Limit (Official)

Hello Friends,

RRB Has issued an important notice regarding the Aptitude test (Psychometric Test) to be held on 30.06.2017. Thge details may be seen in the picture given below.

अभिवृत्ति परीक्षण(APTITUDE TEST) में पांच परीक्षण होंगे जिनका क्रम निम्‍न है:-
1.      बुद्धि‍ परीक्षण
2.      चयनात्‍मक अवधान परीक्षण
3.      स्‍पेशियल स्‍कैनिंग परीक्षण
4.      इंफॉर्मेशन ऑर्डरिंग परीक्षण
5.      व्‍यक्तित्‍व परीक्षण
इन पांच परीक्षणों हेतु छः स्‍कोर निर्गत होंगे क्‍योंकि व्‍यक्तित्‍व परीक्षण का मूल्‍यांकन दो व्‍यक्तित्‍व गुणों पर किया जाएगा.
इस परीक्षण हेतु मॉक टेस्‍ट लिंक आर.डी.एस.ओ. तथा रेलवे भर्ती बोर्डों की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है जिसे संदर्भ हेतु देखा जा सकता है.
यदि इसमें कोई परिवर्तन होता है तो वह इसी वेबसाइट के माध्‍यम से सूचित किया जायेगा तथापि वास्‍तविक परीक्षण में प्रश्‍नों की संख्‍या तथा समय-सीमा परिवर्तनीय हो सकती है.
Details of Various Aptitude Test to be held on 30.06.2017



Click Here to Visit official RRB website to view this Notice.

Sharing is Caring...






RRB NTPC Aptitude test Pattern with Sectional Time Limit (Official) RRB NTPC Aptitude test Pattern with Sectional Time Limit (Official) Reviewed by Admin on 2:53:00 PM Rating: 5
Powered by Blogger.